AAj Tak Ki khabar
BREAKING/ कोरबा – सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, दीपका पुलिस मौके पर.
दीपका संवाददाता - शेत मसीह
कोरबा – जिले के दीपका हरदी बाजार रोड किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे कीचड़ में पड़ा हुआ था,जिसे कीचड़ से निकाल कर बाहर लाया गया है। इधर सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। घटना को लेकर हमारे गेवरा दीपका संवाददाता शेत मसीह ने बताया की मृतक से थोड़ी ही दूर एक ट्रेलर भी खड़ी है,आशंका जताई जा रही है की मृतक ट्रेलर का चालक है,वहीं मृतक की पहचान अजय कुमार भार्गव उम्र २८ वर्ष मांगामार शांतिनगर निवासी के रूप में हुई है। उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल मौके पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने घटना को लेकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वाशन देते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही हैं।