Jharkhand

धनबाद एसएसपी और एसडीएम ने किया कोर्ट परिसर का निरीक्षण

धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

धनबाद : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया। यहां उन्होंने वाहनों की पार्किंग स्थल के साथ – साथ कोर्ट परिसर में दाखिल होने के सभी रास्तों की बारीकी से अध्ययन किया। एसएसपी ने बताया हाई कोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया है। कोर्ट कैंपस में दो दरवाज़े हैं जहां पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त हैं इसके अलावे बार आने जाने का जो रास्ता है वहां भी पुलिस कर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाएगी साथ ही मेटल डिटेक्टर भी लगाये जाएंगे। इसके अलावे भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई और भी कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। कोर्ट कैंपस में प्रवेश के लिए वकील व मुव्वकील दोनों को ही पहचान पत्र रखना होगा। वकीलों को अपने आई कार्ड पर प्रवेश मिलेगा जबकि आम नागरिकों के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *