बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करके लौटे श्रद्धालु …
सावन के महीने में बाबा धाम की यात्रा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है : रेवती नंदन पटेल

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर ,सक्ती : शिव अराधना का पावन महीना सावन चल रहा है है। इस पवित्र महीने में भक्तजन शिव आराधना के पुनीत कार्य में भक्तिभाव से जुटे हुए हैं। भक्तजन शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंगों में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इस बीच सक्ती नगर से शिव भक्तों का एक जत्था बैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक करने बाबा धाम पहुंचे हुए थे। जहां सभी भक्तजन वैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक करने के पश्चात हफ्ते भर की यात्रा पश्चात सकुशल घर लौट आए हैं।
CG NEWS: तेज रफ्तार थार ने सदर बाजार में मचाया कोहराम, मौके से युवक गिरफ्तार
बैद्यनाथ धाम मंदिर दर्शन कर लौटे रेवती नंदन पटेल ने बताया कि बाबा धाम स्थित बैद्यनाथ मंदिर की महिमा अपरंपार है। सावन के महीने में वहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हुए सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। यादव होटल के संचालक राजेश यादव ने कहा कि इस साल मुझे लगातार दूसरी बार बैद्यनाथ धाम मंदिर पहूंच कर जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह सब भोलेनाथ नाथ की कृपा है। विदित हो कि बीते शुक्रवार 11 जुलाई को सक्ती नगर से शिव भक्तों का एक जत्था बैद्यनाथ धाम स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के निमित्त रेलमार्ग से बैद्यनाथ के लिए रवाना हुआ था। जिनमें रेवतीनंदन पटेल, राजेश कुमार यादव, प्रहलाद देवांगन, पिरीत लाल देवांगन, धनसाय देवांगन, धनेश्वर देवांगन, राम कसेर, गौकरन देवांगन, दिलीप देवांगन, मधु देवांगन शामिल थे। शिवभक्तों का यह दल बाबा धाम की यात्रा कर सकुशल लौट आया है। इस पवित्र यात्रा के पश्चात लोग उन्हें बधाई भी देते नजर आ रहे हैं। बात करें बाबा धाम की तो सावन के महीने में बैद्यनाथ धाम की यात्रा बहुत ही मंगलकारी माना गया है। झारखंड राज्य के देवघर जिले में स्थित हिंदुओं का यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। जो बाबा धाम के नाम से भारतवर्ष में विख्यात है। यहां भगवान शिव का एक अत्यंत प्राचीन मंदिर है जिसे वैद्यनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की गिनती भारतवर्ष में स्थापित बारह ज्योतिर्लिंगों में होती है। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त सुल्तानगंज से देवघर तक गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।