विकास खंड स्तरीय SVEEP कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरखापाली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में हुआ सम्पन्न
ब्लॉक रिपोर्टर सक्ती उदय मधुकर
सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड मालखरौदा ग्राम पंचायत गोरखापाली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण मे 12 अप्रैल 2024 को जिला कलेक्टर के आदेशानुसार विकास खण्ड स्तरीय SVEEP कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम.एल.प्रधान एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा सुश्री सीएच.आर्मो जी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रधान जी द्वारा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपना मताधिकार का प्रयोग अपनी जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए।तथा बिना किसी लोभ-प्रलोभन के निर्भीक होकर करना चाहिए।
मजबूत लोक तंत्र सबकी भागीदारी है।चुनाव द्वारा ही भारत में लोकतंत्र का निर्माण होता है। मतदाता ही देश का भविष्य तय करता है। आदरणीय श्री प्रधान जी द्वारा मतदाताओं को अपना मताधिकार का उपयोग करने का शपथ दिलाया गया नारा घोष कराया गया।शालेय बच्चों द्वारा चित्रकला,रंगोली,लेखन प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव शेख सफीक ने 07 मई को मतदान पर्व में भाग लेकर एक जिम्मेदार नागरिक होने की अपील किया। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री नवलकिशोर यादव एवं पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक श्री बाबू लाल सिदार की अगुवाई में ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षक श्री महेशराम पटेल एवं लक्ष्मी प्रसाद यादव द्वारा जागरूकता नारा घोष कराया गया।
विकास खंड स्तरीय SVEEP कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरखापाली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में हुआ सम्पन्न
कार्यक्रम में मुख्य रूप से CAC आकाश तिवारी, CAC दशरथ पटेल, भोला साहू, चंद्रप्रकाश तिवारी राजेश्वर जैक सोनी स्वास्थ्य विभाग से सुश्री विद्या सूर्यवंशी, रजनी साहू दयालु यादव डमरूधर पटेल तोता राम रतराम सिदार नीलाम्बर पटेल कलेश राम गायत्री बाई अनामिका कुर्रे कृष्णा गोंड लक्ष्मीन पटेल कन्हैया बाबूलाल, चंद्रिका पटेल श्री मती सरिता सिदार सवरिन सिदार केकती पटेल आदि की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।