Entertainment

Desi Jugad Viral Video: सस्ते-सुन्दर जुगाड़ से इस शख्स ने टेबल फैन को बना दिया Traditional AC देखे वायरल वीडियो

Desi Jugad Viral Video: सस्ते-सुन्दर जुगाड़ से इस शख्स ने टेबल फैन को बना दिया Traditional AC देखे वायरल वीडियो

Desi Jugad Viral Video: सस्ते-सुन्दर जुगाड़ से इस शख्स ने टेबल फैन को बना दिया Traditional AC देखे वायरल वीडियो। पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से हर इंसान परेशान है। सभी लोग गर्मी से बचने के लिए कुछ न कुछ उपाय कर रहे हैं। कोई अपने खान-पान पर ध्यान दे रहा है तो कोई गर्मी को मात देने के लिए घर में कूलर और AC लगवा रहा है। हालांकि AC लगवाना सबके बस की बात नहीं है। लेकिन एक शख्स ने अपने सस्ते जुगाड़ से ट्रेडिशनल AC बना लिया है। जो आपके कमरे को AC की तरह ही कूल-कूल रखेगा। बंदे के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।




यह भी पढ़ें:-Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब हर एक युवाओं को सरकार देगी महीने के 2500 रूपये, जानिए आवेदन की जानकारी

सस्ते-सुन्दर जुगाड़ से इस शख्स ने बना दिया Traditional AC

गर्मी से बचने के लिए इस सस्ते जुगाड़ में शख्स ने टेबल फैन और ईंटों की मदद से इको फ्रेंडली और ट्रेडिशनल AC बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने एक टब में कुछ ईंटों को सजाकर रखा है, साथ में उसने ईंटों के चारो तरफ पाइप लगा दिया है। पाइप से पानी ईंटों पर गिर रहा है। इसके बाद शख्स ने ईंटों के पीछे एक टेबल फैन रखा है जो हवा दे रहा है। अब इस तकनीक से पूरे कमरे में ठंडी हवा चल रही है।

The video got 12 million views

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adpdeshpande नाम के यूजर ने शेयर किया है। ट्रेडिशनल AC को बनाने वाले शख्स के इस idea को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन लोगों ने देखा और 1 लाख 73 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो को देखने के बाद तमाम लोगों ने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 15 किलो का AC. दूसरे ने कहा- वाह! ठंडी-ठंडी हवा वह भी मिट्टी की खुशबू के साथ।

Desi Jugad Viral Video: सस्ते-सुन्दर जुगाड़ से इस शख्स ने टेबल फैन को बना दिया Traditional AC देखे वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो 

यह भी पढ़ें:-Ola का मार्केट डाउन करने आ गई मार्केट में 90KM की तेज़ रफ़्तार के साथ Hero की Electric Cycle सिर्फ 1100 रूपये में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *