Entertainmentमनोरजन

Desi Jugaad: ऐसा भयंकर देसी जुगाड़ देख जंगली जानवर ही नहीं भूत भी हो जायेगे 9 दो ग्यारह, यहाँ देखे सस्ता, सुंदर और टिकाऊ देसी जुगाड़ वायरल Video…

Desi Jugaad: ऐसा भयंकर देसी जुगाड़ देख जंगली जानवर ही नहीं भूत भी हो जायेगे 9 दो ग्यारह, यहाँ देखे सस्ता, सुंदर और टिकाऊ देसी जुगाड़ वायरल Video… आज हम आपके लिए एक सस्ता टिकाउ धांसू जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे बनाने में आपका बिल्कुल खर्चा नहीं आएगा।




लेकिन इससे एक बड़ा काम आपका निपट जाएगा। जी हां जैसा कि आप जानते हैं फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसानों को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन आज इस काम को हम आसान बनाने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं यह कौन-सा जुगाड़ है।

Top Business Ideas 2024: गांव गलियारे हो या शहर चौबारे कही से भी शुरू करे ये Top बिज़नेस, बिना किसी खर्चे के होंगी 50 हजार रूपये महीने की कमाई, जाने A1 फार्मूला

Desi Jugaad: ऐसा भयंकर देसी जुगाड़ देख जंगली जानवर ही नहीं भूत भी हो जायेगे 9 दो ग्यारह, यहाँ देखे सस्ता, सुंदर और टिकाऊ देसी जुगाड़ वायरल Video…

जानवरों को खेतों से दूर करने के लिए किसान तरह-तरह के हथकंडे आजमाते हैं। जिसमें लोग तारबंदी करवाते हैं तो कुछ रात दिन खेत में टॉर्च और ढोल-डंका या बर्तन बजाकर जंगली जानवरों को हल्ला करके दूर करते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसमें आपको खेत में रुकने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप इस जुगाड़ को खेत में लगा कर चले जाएंगे /तो जंगली जानवर आपके खेतों के आसपास नहीं भटकेंगे बल्कि आवाज सुनकर डरे ही रहेंगे।

Desi Jugaad Viral Video…

नीचे लगे वीडियो में आप यह जुगाड़ देख पाएंगे। जिसे बनाने के लिए आपके पास एक डंडा पुराना बर्तन एक डब्बा जो आप खाद या कीटनाशक का खाली डब्बा ले सकते हैं। उसके बाद पानी की एक बोतल और छोटा-सा पत्थर लेकर आप इस जुगाड़ को बना सकते हैं।

अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो आप अन्य किसान साथियों के साथ इस लेखक को शेयर कर सकते हैं। ताकि वह भी इस जुगाड़ को बनाकर अपनी फसलों की सुरक्षा कर सके। क्योंकि इस समय कई राज्यों के किसान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है।

Jawa-Yezdi का कारोबार शुरू होने से पहले ख़त्म करने आ गयी Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक महीने की मात्र 7,932 रुपए की आसान EMI पर, जाने फीचर्स डिटेल्स 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *