डिप्टी CM विजय शर्मा बन गए ‘सफाईकर्मी’, स्कूल में पंखों की धूल को खुद करने लगे साफ, ग्राउंड में लगाई झाडू
Raipur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की। अपने गृह ग्राम कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्कूल में जाकर उन्होंने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि खुद सफाई कर्मी की भूमिका निभाई। विजय शर्मा ने उस कक्षा में जाकर सफाई की, जहां उन्होंने खुद पढ़ाई की थी, और क्लासरूम के पंखों की धूल साफ की।
इस अनोखे श्रमदान के जरिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संदेश दिया कि सफाई केवल सरकारी काम नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इसके बाद, उन्होंने स्कूल के मैदान में श्रमदान किया और स्वच्छता के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण भी किया।
डिप्टी सीएम शर्मा के इस कदम ने गांधी जी के स्वच्छता के आदर्शों को फिर से जीवंत किया और लोगों को जागरूक किया कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों का नहीं, हर नागरिक का दायित्व है।