उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने साहू समाज के प्रतिभाओं का किया सम्मान …
समाज के प्रतिभाओं का सम्मान गर्व की बात, यही प्रतिभाएं समाज को आगे ले जाएंगी - अरूण साव उपमुख्यमंत्री

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, शक्ति : जिला साहू संघ शक्ति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 8 अक्टूबर को सामुदायिक भवन शक्ति में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निरेंद्र साहू शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू द्वारा किया गया दोपहर 1:00 उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया जिला साहू संघ द्वारा उसके बाद सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा के आरती से किया गया इसके बाद जिला साहू से संघ के अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू ने समाज के सभी लोगों को एक जुठ होकर समाज की भलाई की दिशा में कार्य करने को कहा तो प्रदेश अध्यक्ष डॉ निरेंद्र साहू ने कहा साहू समाज के सभी चुनाव को निर्विरोध संपन्न हो इस दिशा में सभी मिलजुलकर कार्य करें और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने को कहा तो इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा प्रतिभा सम्मान के माध्यम से राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त लोगों को सम्मानित करने का मौका मिलता है जो समाज का गौरव है। ये आगे आने वाले समय में समाज को आगे बढ़ाएंगे इस अवसर पर उन्होंने कहा बड़ी संख्या में लोग आज डॉक्टर बन रहे हैं ऐसे में शक्ति जिले के साहू समाज के बच्चों को आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा कलेक्टर बनने की दिशा में प्रयास किए जाने की जरूरत बताया तो इसके लिए सभी को मेहनत करने की आवश्यकता पर जोर दिया दूसरी और उन्होंने कहा इस प्रकार के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम से समाज में छुपी प्रतिभा को सामने लाने में मदद मिलता हैं इसके अलावा उन्होंने कहा आज धर्म परिवर्तन समाज के लिए चुनौती के रूप में सामने आ रहा है ऐसे में सभी साहू समाज के पदाधिकारी को घर-घर पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में काम करने को कहा साथ ही लोगों को अन्य धर्म में परिवर्तन नहीं करने के लिए जागरूक करने को कहा इसके अलावा उन्होंने युवा पीढ़ी को संस्कार वार बनाने तो सोशल मीडिया के जमाने में मोबाइल इंटरनेट व्हाट्सएप का उपयोग जनहित के कार्यों में करने को कहा इसके अलावा उन्होंने 10वीं 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले 170 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो 65 लोगों को विशेष प्रतिभा सम्मान दिया गया जबकि 29 वरिष्ठ नागरिकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया अंत में उन्होंने जिला साहू संघ के अध्यक्ष की मांग पर 50 लाख रुपया साहू समाज के भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा किया इस अवसर पर मंच में प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक साहू ,महेश साहू मोहन कुमारी साहू प्रदेश के पदाधिकारी के अलावा परिक्षेत्र तहसील तथा जिला से भारी संख्या में साहू समाज से जुड़े लोग शामिल हुए तो कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर पूरन साहू, सुखचरण साहू ,धनेश्वरी साहू प्रकाश साहू ,योगेश साहू ,नेत्र साहू, चेतन साहू ,राम अवतार साहू, परमेश्वर साहू ,कमल किशोर साहू, राजेंद्र कुमार साहू ,गिरजा शंकर साहू ,भूपेंद्र साहू ,योगेंद्र साहू ,प्रकाश साहू , पुरुषोत्तम साहू आकाश साहू अनुनय साहू का विशेष योगदान रहा