कोरबा में यात्री ट्रेन सुविधाओ की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
सतपाल सिंह....
युवा कांग्रेस कोरबा गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से पुनः सभी यात्री ट्रेन शुरू करने और कोरबा से सभी यात्री ट्रेन समय पर चलाने को मांग लेकर करेगी आंदोलन..
डी आर एम का होगा पुतला दहन
कोरबा – कोयला उत्पादन और परिवहन में देश को सबसे अधिक राजस्व देने वाली कोरबा जिला यात्री ट्रेनो की सुविधा के नाम पर सबसे अधिक उपेक्षित हैं। एक ओर जहां कोरबा स्टेशन से कुछ यात्री ट्रेन संचालित है वे भी समय पर नहीं चलती वहीं कोराेना आपदा काल से गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से बंद पड़ी ट्रेनों का भी पुनः संचालन शुरू नही किया गया है। दोनों ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा आज बुधवार को कोरबा रेल्वे स्टेशन में सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए डी आर एम का पुतला दहन करेगी। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला सचिव और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास ने बताया की रेलवे प्रबंधन की मनमानी अपने चरम पर है ट्रेनों की लेट लतीफी तो आम बात है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की रेलवे प्रशासन नदी उस पार के एकलौते स्टेशन गेवरा से पता नहीं कौन से जन्म का बदला लेने पर उतारू है की कोरोना काल से बंद हुए ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हो पाए है या यू कहे की रेलवे प्रबंधन मालगाड़ी बढ़ाने के लिए जागने की अवस्था में है परंतु सवारी गाड़ी के नाम पर कुंभकर्णीय नींद में है। युवा कांग्रेस माँग करती है की गेवरा स्टेशन से पूर्व में चलने वाली सभी गाड़ियों को पुनः प्रारंभ किया जाये साथ ही साथ कोरबा से चलने वाली सभी गाड़ियो को समय पर चलाया जाये इन्ही सब माँग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा आज दिनांक -03/07/2024 को दोपहर 12.00 बजे दिन बुधवार को कोरबा रेलवे स्टेशन के समीप सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेगी एवम डी आर एम का पुतला दहन करेगी। निश्चित रूप से रेल प्रबंधन द्वारा कोरबा जिले की जनता के लिए यात्री ट्रेनों की उपेक्षा करना चिंताजनक और दुखद है।
यात्री ट्रेन सुविधाओ को पुनः दुरुस्त करने से लेकर कोयलांचल की जर्जर सड़क तक सुध नहीं ले रहें जिम्मेदार… नीचे लिंक पर जाकर देखें व्यथा.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=GD1QTLRAgqflDkgA