ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर के पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे एवं सरपंच पति विरुद्ध जाँच की कार्यवाही कर उसे तत्काल पद से हटाने तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग मुख्यमंत्री से किया गया
जिला ब्युरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
ग्राम पंचायत हरदी के निवासी मुकेश कुमार बंजारे के द्वारा दिनांक 08-04-2024 द्वारा को जिला कलेक्टर सक्ती,तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को एवं दिनांक 05-04-2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा, तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत जैजैपुर जिला सक्ती को ग्राम पंचायत हरदी जनपत पंचायत जैजैपुर के वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक के 15वे वित्त राशि की 46 लाख 42 हजार रूपये को ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे के द्वारा फर्जी जी.पी.डी.पी का एक्शन प्लान बना कर एवं बिना काम कराये फर्जी बिल-वाउचर बना कर 15वे वित्त की राशि 46 लाख 42 हजार रूपये को आहरण कर गबन के सम्बन्ध में शिकायत किया गया थाउक्त शिकायत के सम्बन्ध में सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत जैजैपुर के द्वारा जाँच टीम गठित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से जाँच अधिकारी सुधीर दुबे (वरिष्ट करारोपण अधिकारी जनपत पंचायत जैजैपुर), एवं जैन कुमार जाटवर (तकनीकी सहायक जनपत पंचायत जैजैपुर), शरद प्रसाद देवांगन (उप अभियंता जनपत पंचायत जैजैपुर) को जाँच टीम गठित किया गया था जिसके द्वारा दिनांक 25-05-2024 को जाँच करने जाँच अधिकारी सुधीर दुबे (वरिष्ट करारोपण अधिकारी जनपत पंचायत जैजैपुर), एवं जैन कुमार जाटवर (तकनीकी सहायक जनपत पंचायत जैजैपुर), जाँच हेतु ग्राम पंचायत हरदी आए जैसे ही जाँच की कार्यवाही शुरू हुआ ही था उस बीच सचिव एवं सरपंच के पति दीनानाथ बंजारे द्वारा आके लड़ाई झगडे की स्थिति निर्मित किया गया,एवं गाली-गलौज करते हुए जाँच को प्रभावित किया गया जिसकी शिकायत मुकेश कुमार बंजारे के द्वारा जिला कलेक्टर सक्ती को शिकायत किया गया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं किया जा रहा है इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा भी पंचायत सचिव पर कार्यवाही करने पर लापरवाही किया जा रहा है जिससे सचिव और सरपंच दोनों के हौसले और बुलंद होते जा रहा है इसी प्रकार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ द्वारा गाँव को विकसित बनाने हेतु पंचायत को पैसा तो दिया जाता है लेकिन उस पैसो को गाँव के विकास में न लगाकर अपने निजी जरुरतो को सचिव एवं सरपंच द्वारा पूरा किया जाता है इस प्रकार सरकार द्वारा ग्राम के विकास हेतु पैसा तो दिया जाता है लेकिन उक्त पैसो का उपयोग कहा किया जाता है और किस कार्य में किया गया है इस सम्बन्ध में कोई निरिक्षण एवं जाँच उच्च अधिकारियो द्वारा नहीं किया जाता है जिसके कारण गाँव की स्थिति जैसे पूर्व समय में जैसा था आज भी वैसा का वैसा ही है इसी प्रकार पंचायत स्तर के उच्च अधिकारियो से शिकायत करने पर भी कोई कठोर कार्यवाही नहीं किया जाता जिससे ग्राम पंचायत के सचिव,सरपंच मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार करते आ रहे है इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा द्वारा पत्र क्रमांक/ई.पंचा../2024/8838 दिनांक:- 16/05/2024 को ग्राम पंचायत हरदी जनपत पंचायत जैजैपुर के वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक के 15वे वित्त की (जी.पी.डी.पी.) के कार्य एवं राशि आहरण की जाँच कर पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में जांच हेतु जाँच दल गठित किया गया है जिसमे मुख्य रूप से जांच हेतु 1).(जाँच अधिकारी) सहायक संचालक जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा , 2).(सदस्य) श्री सलमान खान सहायक समन्वयक आर.जी.एस.ए.जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा, 3).(सदस्य) अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जैजैपुर जिला सक्ती, 4).(सदस्य) श्री निर्मल सिंह भैना सहायक करारोपण अधिकारी जैजैपुर को जाँच दल गठित किया गया है लेकिन आज तक इस संबंध में गठित जाँच दल द्वारा कोई जाँच एवं कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है इसी प्रकार विभागीय स्तर पर जाँच टीम तो गठित किया जा रहा लेकिन सचिव का विभागीय स्तर पर अच्छी पहुँच एवं पहचान होने के कारण जाँच में लापरवाही बरती जा रही है एवम कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ग्राम हरदी निवासी मुकेश कुमार बंजारे द्वारा मुख्यमंत्रीछत्तीसगढ़ शासन,मुख्य सचिव भारत सरकार,पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली,मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन,पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर,मुख्य संचालक
पंचायत संचालनालय,छत्तीसगढ़ शासन एवम पुलिस अधीक्षक सक्ति को ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे के एवं सरपंच पति दीनानाथ बंजारे विरुद्ध जाँच की कार्यवाही कर पंचायत सचिव को पद से तत्काल हटाने एवं जाँच को प्रभावित करने तथा लड़ाई झगडा कर विवाद की स्थिति निर्मित कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध प्रथम सूचना दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही करनें की मांग की गई।