
अभ्यारण्य जंगल मार्ग बरमकेला मे प्याऊ व्यवस्था करने कलेक्टर से उठी मांग, भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त
देवराज दीपक सारंगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे कलेक्टर संजय कन्नौजे के नए पदस्थ होने पर आज जिले के समस्त पत्रकारों का बैठक लिया जिसमे सर्व प्रथम बैठक मे सभी पत्रकारों का परिचय पूछा उसी दौरान पत्रकारों ने स्थानीय मुद्दों को कलेक्टर के सामने रखे खास कर देवराज दीपक INH न्यूज़ जिला संवाददाता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ व्यवस्था करने कलेक्टर कन्नौजे से बात रखा इस बार सारंगढ़ जिले मे भीषण गर्मी पड़ने से बाजार में खरीदारी करने आये हर वर्ग के व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सरिया बरमकेला डोंगरीपाली क्षेत्र के लोग सारंगढ़ जिला मुख्यालय शासकीय कार्य के लिए जाने को मजबूर हैं जिससे रास्ते मे घना जंगल काफ़ी लम्बा पड़ने से पेयजल कि समस्या काफ़ी चिंता जनक है , ऐसे मे दिन के 9 बजे से ही तापमान का पारा चढ़ने लगता है और दोपहर तक चरम स्थिति में पहुंच जाता है. बीते दिनों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र में दिन में औसतन 42 से 44 डिग्री तापमान रह रहा है. इस माह में शादी-विवाह का सीजन भी जोरों पर है. लोग दिन व दोपहर में बच्चों के साथ अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं लोग चिलचिलाती धूप में भी साग-सब्जी व फल फूल से लेकर कपड़े,बर्तन आदि खरीदने को मजबूर हैं.
CG News : सरपंच शामिल था चोर गिरोह में, पाकिस्तानी लिंक का भी खुलासा
भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है. प्याऊ के अभाव में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है लेकिन इस बार गर्मी ने अपने तेवर मार्च माह से ही दिखाने शुरू कर दिया है ,जिससे राहगीरों को अब रास्तों में ही प्यास की जरूरत महसूस होने लगी है. अप्रैल माह खत्म होने वाला है. पारा भी 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है,लेकिन अभी तक उचित क्षेत्र में प्याऊ नहीं खुला है. लेकिन इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ने के बाद भी रास्ते में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है ।