Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

सोशल मीडिया पर मौत से पहले का कबूलनामा: पति ने लिखा “लक्ष्मी को मार दिया”, फिर खुद कर ली आत्महत्या

धमतरी : दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति-पत्नी की लाश कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना करेली बड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। लक्ष्मी पूजा की रात हरदी गांव में पति-पत्नी की लाश कमरे के अंदर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही करेली बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच में पता चला है कि मृतक हिम्मत यादव ने घटना के दौरान एक स्टेट्स भी शेयर किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी।

CG Double Murder Case: मासूम के सामने माता-पिता की निर्मम हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया हिरासत में

”मैं हिम्मत यादव मैने अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान सहित मार दिया हूँ। कारण कुछ नहीं बस मेरे पत्नी लक्ष्मी यादव के मां बाप की वजह से मारा मारा हूँ और मैं खुद भी फांसी लगा कर जान दे रहा हूँ…”

CG Crime : पत्नी को खाना न बनाने पर पति ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल क्या विवाद था और किन परिस्थियों में हिम्मत यादव ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, एक ही परिवार में बेटे और बहू की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मृतक के सास-ससुर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।