CG Crime News : PWD के बाबू की सरकारी आवास में मिली लाश, फैली सनसनी…
Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में PWD विभाग के बड़े बाबू और पूर्व भाजपा MLA सुभाउ कश्यप के भाई श्याम कश्यप की सरकारी आवास में लाश मिली है। वे घर पर अकेले थे। जब आज उनकी मां घर लौटी तो उन्होंने लाश देखी। नाक और मुंह पर खून का निशान है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, श्याम कश्यप जगदलपुर के अपने सरकारी आवास में रहते थे। पिछले 2-3 दिन से वे घर पर अकेले थे।
आज सुबह जब उनकी मां घर आईं तो दरवाजा बाहर से खुला था। वे अंदर गईं तो उन्होंने अपने बेटे की लाश देखी। घर में जमीन पर लाश पड़ी थी। नाक-मुंह से खून निकल रहा था। जिसके बाद मां ने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों समेत आस-पास के लोगों को दी।
CG Crime News : PWD के बाबू की सरकारी आवास में मिली लाश, फैली सनसनी…
पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। ये हत्या है या मौत का कोई और अन्य कारण है। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है।