खेती-किसानीसरकारी योजना

DAP, Urea New Rate 2024: अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने रूपये में मिलेगी DAP-यूरिया खाद साथ ही सब्सिडी जाने

DAP, Urea New Rate 2024: अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने रूपये में मिलेगी DAP-यूरिया खाद साथ ही सब्सिडी जाने

DAP, Urea New Rate 2024: अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने रूपये में मिलेगी DAP-यूरिया खाद साथ ही सब्सिडी जाने। भारत देश कृषि पर निर्भर देश है,और किसानी करने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता पड़ती है उस पर किसान निर्भर है.



जिसमे खाद उर्वरक बीज आदि जैसी चीजे शामिल है. तगड़ा उत्पादन और अच्छी फसल की ग्रोथ के लिए खाद का उपयोग होता है,आज हम किसानो के लिए खाद के दामों के बारे में विशेष जानकारी लाये है. मुख्‍य रूप से यूरिया, डीएपी, पोटास और NPK खाद की खपत ज्‍यादा होती है जाने इनका भाव और सब्सिड़ी

DAP, Urea New Rate 2024: अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने रूपये में मिलेगी DAP-यूरिया खाद साथ ही सब्सिडी जाने

यह भी पढ़े :-Dhan MSP Rate 2024: मोहन सरकार का किसानो के लिए बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में इस कीमत पर होगी धान की खरीदी, देखें सम्पूर्ण जानकारी

DAP, Urea New Rate 2024: अब तक कितना मिला अनुदान

देश में बड़ी संख्या में किसानों को सरकारी दुकानों या सहकारी समितियों से उर्वरक/खाद मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे मजबूर होकर किसान अधिक दामों पर निजी बाजार से खाद खरीदते हैं। केंद्र सरकार खाद पर लगभग 70% सब्सिडी देती है, लेकिन कई किसानों को इसकी जानकारी न होने के कारण निजी विक्रेता सरकारी कीमत से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचते हैं। इससे किसानों की उत्पादन लागत बढ़ जाती है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

DAP, Urea New Rate 2024: खाद की बड़ी डिमांड जाने 

मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान खाद की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। सरकारी दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं, जहां सरकार सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध करा रही है। फिलहाल किसानों को यूरिया की 45 किलो की बोरी 266 रुपये और डीएपी की बोरी 1350 रुपये में मिल रही है। ये कीमतें सब्सिडी के बाद हैं।

DAP, Urea New Rate 2024: अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने रूपये में मिलेगी DAP-यूरिया खाद साथ ही सब्सिडी जाने

यह भी पढ़े :-Top Business Idea: मात्र 50,000 से शुरू करे इस बिज़नेस में दिवाली तक होगी 3 लाख रूपये तक की मोटी कमाई, जाने A To Z प्रोसेस

DAP, Urea New Rate 2024: बिना सब्सिडी के कितने में मिलती है खाद जाने

हाल ही में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार यूरिया और डीएपी पर कितनी सब्सिडी देती है। उनके अनुसार, सरकार यूरिया की 45 किलो की बोरी पर 2100 रुपये की सब्सिडी देती है, जिसके बाद यह किसानों को 266 रुपये में मिलती है। अगर सब्सिडी हटा ली जाए, तो यूरिया की बोरी 2366 रुपये की पड़ेगी। इसी तरह डीएपी पर सरकार 1083 रुपये की सब्सिडी देती है, जिससे डीएपी की बोरी 1350 रुपये में मिलती है। बिना सब्सिडी के डीएपी की एक बोरी की कीमत 2433 रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *