दबंग अंदाज में ग्राहकों के होश उड़ाने नए लुक में आ गई Mahindra की Scorpio S11 नया मॉडल फीचर्स और इंजन के आगे फेल है Creta और TATA Safari
दबंग अंदाज में ग्राहकों के होश उड़ाने नए लुक में आ गई Mahindra की Scorpio S11 नया मॉडल फीचर्स और इंजन के आगे फेल है Creta और TATA Safari आप आज के इस लेख में आपको मैं Mahindra Scorpio S11 का पूरे 10 साल का फाइनेंस प्लान बताने वाला हूं।
इस कर में 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है जो की 130 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है. बता दूं आप इसको मोटरसाइकिल जितनी कीमत देकर अपने घर ला सकते हैं, चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल बिल्कुल विस्तार से…
दबंग अंदाज में ग्राहकों के होश उड़ाने नए लुक में आ गई Mahindra की Scorpio S11 नया मॉडल फीचर्स और इंजन के आगे फेल है Creta और TATA Safari
Mahindra Scorpio S11 SUV धांसू इंजन और जबरदस्त माइलेज
महिंद्रा की इस एसयूवी Mahindra Scorpio S11 में आपको काफी तगड़ा mHawk Diesel Engine देखने को मिलता है जो की चार सिलेंडर का पावरफुल इंजन है. इसमें 2180 सीसी का पावरफुल डीजल इंजन लगा हुआ है. जो कि इसको 3750 आरपीएम पर 130 बीएचपी की पावर और 2800 आरपीएम पर 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. इसमें आपको बड़ा रेल डायरेक्ट इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम देखने को मिलता है जो कि इसके माइलेज को बढ़ाने में मदद करेगा. बता दूं इसमें आपको 18 लीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है.
Mahindra Scorpio S11 SUV 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
सबसे अच्छी बात तो यह है महिंद्रा ने अपनी इस जबरदस्त कर को काफी मजबूती के साथ बनाया है. ग्लोबल NCAP मैं इसे 5 स्टार की रेटिंग दी है. 7 से 9 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी वाली Mahindra Scorpio S11 मजबूती के मामले में नंबर वन है.
Mahindra Scorpio S11 SUV जबरदस्त फीचर
Mahindra Scorpio S11 मैं आपको जबरदस्त फीचर देखने को मिल रहे हैं. सबसे पहले बात करूं सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, रेयर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, क्रश प्रोटेक्शन, साइड इंपैक्ट बीम, इंजन इमोबिलाइजर, 5 स्टार रेटिंग आदि जैसे जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटर सेट, एंबिएंट लाइटिंग, पावर्ड तैलगेट, कई सारे ड्राइव मोड, पावर ड्राइव सेट, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे शानदार फीचर भी देखने को मिलेंगे.
Mahindra Scorpio S11 SUV कीमत
बता दो वैसे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹17.41 लाख है. Mahindra Scorpio S11 पर ₹2,22,525 का आरटीओ, ₹100900 का इंश्योरेंस और ₹35000 का एक्सटर्नल वारंटी चार्ज लग रहा है. इसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹ 21 लाख रुपया तक होगी.
Mahindra Scorpio S11 SUV फाइनेंस प्लान
मोटरसाइकिल जितनी कीमत यानी 1.5 से ₹2 लाख रुपया डाउन पेमेंट देकर आप इसको घर ला सकते हैं. और बचे हुए पैसे आप 9.6% ब्याज दर पर 10 साल का फाइनेंस कर सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹40840 किस्त के रूप में देने होंगे.