
Cyclone Mocha: तबाही मचाने आ रहा चक्रवात मोचा, 14 मई को म्यांमार तट से टकराएगा…
चक्रवाती तूफान मोचा 14 मई को दोपहर 12 बजे के करीब म्यांमार तट से टकराएगा. भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को ताजा अपडेट दी है. विभाग के मुताबिक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. म्यांमार में भारतीय दूतावास ने कहा कि इस दौरान भारी बारिश की आशंका है. म्यांमार में सभी भारतीयों को मौसम पर नजर रखनी होगी और किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
आईएमडी के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा कि डीप डिप्रेशन दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. वहां आज सुबह ही एक गहरा दबाव बना है और इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के आज शाम तक लैंडफॉल करने की संभावना है. इसके बाद इसके गंभीर से अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
12 मई को स्थिति में सुधार होने की संभावना है. इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 14 मई को दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है. उसके बाद ओडिशा में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हमने मछुआरों से 12 मई से 14 मई तक तटीय क्षेत्र में नहीं जाने को कहा है.
चक्रवात के आज से तेज होने की संभावना है
आईएमडी के मुताबिक बुधवार शाम को इसके धीरे-धीरे तेज होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. 11 मई की मध्यरात्रि तक दक्षिणपूर्व और आसपास की मध्य बंगाल की खाड़ी में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. यह 14 मई को उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यॉक्पुय (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करेगा.
ममता बनर्जी ने कहा- डरने की जरूरत नहीं है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि लोगों को चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सीएम बनर्जी ने कहा कि चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है. जरूरत पड़ी तो हम तटीय इलाकों से लोगों को निकालेंगे. पूर्वानुमान से पता चलता है कि चक्रवात बांग्लादेश की ओर और फिर म्यांमार की ओर बढ़ेगा.