Chhattisgarhछत्तीसगढभारत

CG Cyber Crime : साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए

Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को ठगों ने एक महिला को शिकार बनाया और उसके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए. साइबर ठगों ने पेशे से इंटीरियर डिजाइनर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे खेल में फंसाया और धमकी देकर उससे 3.48 लाख रुपए ऐंठ लिए.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की

ठगों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की और उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से वारंट जारी होने की बात कही. महिला को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने उसके व्हाट्सएप पर एक नकली वारंट की कॉपी भी भेजी थी. महिला नाम से जारी वारंट देख घबरा गई और ठगों के बताए खाते में 3.48 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

कैसे ठगों के जाल में फंसी महिला, पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता सृष्टि गुप्ता ने बताया कि जब उन्हें पहली बार फोन आया, तो उन्हें शक नहीं हुआ. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बेहद प्रोफेशनल अंदाज में बात की और खुद को RBI अधिकारी बताते हुए उनके बैंक ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दी. इसके बाद, उसने कॉल को पुलिस हेडक्वार्टर से जोड़ने का नाटक किया, जहां उसके मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की पुष्टि की गई.

जांच में जुटी पुलिस, अभी तक केवल 18,000 रुपए हुए रिकवर

महिला की शिकायत के बाद बलोदा बाजार पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की है और जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उन्हें ट्रैक करने की कोशिश की गई, लेकिन अपराधियों ने अधिकतर रकम तुरंत निकाल ली थी. इस कारण पुलिस मात्र 18,000 रुपए ही रिकवर कर पाई.

CG Cyber Crime : साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए

बार-बार पैसे की डिमांड होने से ठगी के शिकार होने का शक हुआ

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बलौद बाजार पुलिस ने कहा कि आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. पीड़िता सृष्टि को ठगों द्वारा बार-बार पैसे की डिमांड होने के बाद ठगी का शिकार होने का शक हुआ.

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर