जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)यातायात जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत् जगदलपुर शहर विभिन्न जगहों में संचालित दुपाहिया व चारपहिया आटो पार्ट्स, मैकेनिक रिपेयर दुकानों में प्रतिबंधित अत्यधिक तेज आवाज वाले सायलेंसर, प्रतिबंधित हॉर्न न बेचने, अविहित प्रारूप में लिखे नंबर प्लेट न लगाने तथा यातायात के नियमों के बारे में दुकानदारो व आमजनो को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन तथा अति.पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग नगर पुलिस अधीक्षक, विकास कुमार के निर्देशन में
Also Read:- 80 के दशक की वो रॉकेट रफ्तार वाली Yamaha RX100 का नया आकर्षक लुक आया सामने तैयार है 2024 में अपने फीचर्स से भौकाल मचाने को
CSP ने ऑटो पार्ट्स ,मैकेनिक् ऑटो रिपेयर दुकानदारों से क्यों और क्या कहा आइये जानते हैं…..
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली जगदलपुर टीम द्वारा द्वारा जगदलपुर शहर के विभिन्न जगहो के दुकानदारो व वहां आए ग्राहकों, आसपास के लोगो को प्रतिबंधित अत्यधिक तेज आवाज वाले सायलेंसर, प्रतिबंधित हॉर्न न बेचने, अविहित प्रारूप में लिखे नंबर प्लेट न लगाने साथ ही साथ यातायात के नियमो के बारे जिसमें बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, तेज सायलेंसर लगाकर गाड़ी न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहनो में सरकार द्वारा विहित प्रारूप में नंबर लिखाने व यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के बारे में समझाईश दिया गया है।
बस्तर पुलिस आप सब से यह आग्रह करती है की यातायात नियमों का पालन करें।
Also Read:- Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन पर मिल रही 30% की छूट बहुत ही शानदार लुक के साथ मात्र इतने सस्ते में 50MP कैमरा सेटअप के साथ