CG NEWS : कक्षा 2 की छात्रा पर क्रूर सजा, टॉयलेट जाने पर कराई 100 बार उठक-बैठक, अस्पताल में भर्ती

अंबिकापुर : सीतापुर ब्लॉक में स्थित DAV पब्लिक स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरी कक्षा की एक छात्रा को शिक्षिका नम्रता ने कथित रूप से 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी, जिसके चलते बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा को उठने-बैठने में गंभीर तकलीफ हो रही है और उसका इलाज अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
Chhattisgarh : बीज निगम घोटाले में ED ने की छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त
पीड़ित बच्ची ने मीडिया को बताया कि वह बाथरूम जा रही थी. इस दौरान टीचर मोबाइल चला रही थी. टीचर ने जैसे ही उसे जाते देखा, तो उसने फटकार लगाकर बुलाया और 100 उठक बैठक कराए. पीड़ित बच्ची ने यह भी आरोप लगाया कि टीचर ने उठक बैठक के दौरान स्केल दिखाते हुए यह धमकी भी दी कि अगर उठक बैठक बीच में रोका, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. इसलिए टीचर के डर से उसने 100 बार उठक बैठक किए. लेकिन इसके बाद से उसके पैरों में बेहद दर्द है.
एशिया कप में Sachin Tendulkar का ऐतिहासिक Record, आज तक कोई भारतीय नहीं तोड़ सका
बच्ची के परिजन सरगुजा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस सजा ने बच्ची की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.