Naxal Weapons: सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा अभियान, नक्सलियों के 2 डम्प नष्ट; बड़ी साजिश नाकाम
सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF की बड़ी छापेमारी: नक्सलियों के 2 डम्प ध्वस्त, भारी हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद, गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

-
सुकमा-बीजापुर सीमा में नक्सलियों के 2 डम्प ध्वस्त।
-
भारी हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद।
-
26 जनवरी से पहले नक्सली साजिश नाकाम।
सुकमा: 26 जनवरी से पहले एंटी नक्सल ऑपरेशन को जोर शोर से चलाया जा रहा है. नक्सली गणतंत्र दिवस के आयोजन में किसी तरह की बाधा न डालें इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. रविवार को इसी कड़ी में सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया गया. सीआरपीएफ की 150वीं वाहिनी के जवानों ने पालागुड़ा के घने जंगलों में छापामार कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के 2 डम्प को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिससे एक बड़ी नक्सली साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया.
Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के 25 अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, देखें पूरी लिस्ट
खुफिया सूचना के आधार पर यह संयुक्त अभियान चलाया गया. सूचना थी कि सुकमा-बीजापुर सीमा के पालागुड़ा जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और बड़े हमले की योजना के तहत डम्प तैयार कर रहे हैं. इसी के मद्देनज़र सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की विशेष टीम ने सुनियोजित तरीके से इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घने जंगल, दुर्गम पहाड़ियां और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने साहस और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया.
कोरबा में रिटायर्ड एएसआई के घर चोरी, 10 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी
सर्च के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों के डम्प का पता चला. सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर दोनों डम्प को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया. डम्प से हथियार, गोलाबारूद के साथ-साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि इन डम्प का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले, सड़क अवरोध और विकास कार्यों को बाधित करने के लिए किया जाना था.





