
त्योहारों को लेकर स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, सूरत में मची भगदड़, एक की मौत
नई दिल्ली: दीपावली और छठ पर अपने घर जाने वाले यात्रियों ने रेलवे के इंतजाम की पोल खोलकर रख दी है. इन दिनों स्टेशनों पर मुसाफिरों की इतनी भीड़ है कि कइयों को रिजर्वेशन होने के बाद भी ट्रेन छूट जा रही है. यही हाल ट्रेन के अंदर का भी है. जहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें ट्रेन के अंदर यात्रियों की बेतहाशा भीड़ दिख रही है. साथ ही डिब्बों के बाहर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं, जिसमें कई यात्री फंसे हुए हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने में असमर्थ हैं. सूरत में तो स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि वहां ट्रेन पकड़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर सरोजनी कुमारी, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम रेलवे वडोदरा ने कहा कि सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई; एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
वहीं, एक ऐसे ही शख्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया उसके पास ट्रेन की कंफर्म टिकट होने के बाद भी वो ट्रेन के अंदर तक नहीं घुस पाया. यह घटना गुजरात के वडोदरा की है.