ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News – जेल से छूटते ही फिर एक्टिव हुए बदमाश, दो सगे भाइयों से मारपीट, कोल्ड ड्रिंक की बोतल से फोड़ा सिर

कोरबा : शहर के मोती सागर बस्ती में एक बार फिर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जेल से छूटकर आए बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए दो सगे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हमला कर एक युवक का सिर फोड़ डाला.

CG में छह दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

गुंडों ने घर लौट रहे युवक पर किया हमला

जानकारी के अनुसार, बस्ती में रहने वाले परमेश्वर साहू रात करीब 10 बजे काम से लौटकर घर जा रहा था. इसी दौरान चिंटू, समीर, माया समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसे रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

परमेश्वर को पिटता देख उसका भाई हीरा साहू बचाव के लिए पहुंचा, लेकिन गुंडों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीट डाला. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर कोतवाली थाना पहुंचे.

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी आए दिन इलाके में गुंडागर्दी करते हैं. जेल से छूटने के बाद भी उनका आतंक कम नहीं हुआ.घटना से परेशान लोगों ने एसपी से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Raipur Rath Yatra : राज्यपाल डेका के साथ मुख्यमंत्री साय ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली पुलिस ने घायलों की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बस्ती में माहौल और बिगड़ सकता है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.