AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (IPS) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई 

जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष 

पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (IPS) के द्वारा दिनांक 04.04.2024 को पुलिस कार्यालय में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थानाध्चैकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध/चालान, की थाना/चौकी वॉर बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के मतदान केन्द्र, रूट चार्ट मुताबिक पेट्रोलिंग तथा बदमाशों के विरूध कार्यवाही करने व अधिक से अधिक बाउण्ड ओवर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र कर उन्हें गुंडा और निगरानी बदमाश की नई सूची में शामिल किया जायेगा। साथ ही पुराने निगरानी बदमाशों की जानकारी एकत्र कर यदि वे अपराध से दूर हैं तो उन्हें नियमानुसार इस श्रेणी से बाहर करने हेतु निर्देशित किया गया।  आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान चन्द्रपुर, अडभार, सक्ती आदि स्थलों पर संबंधित मंदिर समितियों से आवश्यक चर्चाकर सुरक्षा व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये गये।

रमजान एवं ईद की तैयारियों पर भी आवश्यक सुरक्षा एवं निगरानी रखने हेतु बताया गया। अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार जन समान्य से सम्पर्क कर आवश्यक मार्गो संवेदनशील क्षेत्रो में गूगल मैपिंग कर सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक हो इस हेतु अनुविभाग स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया

जिले के अतंर जिला बार्डर पर सीसीटीव्ही रूट मैपिंग के जरिये सतर्कता पूर्वक निगरानी करने के लिए जिले के रेल्वें स्टेशन, होटल, ढाबा, लाॅज को अपराधिक गतिविधियों के नियत्रंण के उदेश्य से लगातार चेक करने हेतु निर्देश दिया गया ।

आसन्न लोकसभा चुनाव और वीआईपी ड्यूटी के तैयारियों के मद्देनज़र रक्षित निरीक्षक को आवश्यक संसाधनों को सूचीबद्ध कर बल की तैयारियों का निर्देश दिया गया

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजली गुप्ता, एसडीओपी सक्ती श्री मनीष कुंवर एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारी एवं रीडर, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *