CRIME News: धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
लोरमी : मनराखन यादव निवासी गोड़खाम्ही ने थाना लोरमी में 25.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोहल्ले का राजू साहू एवं उसका भाई दिलू साहू ने प्रार्थी के पुत्र पोखन यादव को जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थी द्वारा पुत्र पोखन यादव के घर नहीं पहुंचने पर आसपास पतासाजी किया, जिस पर खाम्ही शराब भठ्ठी के पास पुत्र पोखन यादव के होने की बात सुनकर शराब भठ्ठी के पीछे अपने पुत्र को खोजने पहुंचा तो आरोपी राजू साहू, बिलू साहू एवं दुर्गेश साहू उर्फ बुलाटी ने प्रार्थी के पुत्र पोखन यादव को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिये हैं एवं भाग गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 372/2023 धारा 302, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों का पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर लोरमी पुलिस द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर बिलासपुर की ओर भाग रहे आरोपी 1) राजू साहू उर्फ राजा, 2) दिलू साहू एवं 3) दुर्गेश साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं सघन पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त हत्या करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार 01 नग छूरा बरामद करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार, सउनि निर्मल घोष, आजूराम गोंड, पुहकल सिंह, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप, आरक्षक अरूण साहू, रवि डाहिरे, कवि टोप्पो, विनोद ओगरे, सैनिक कुलदीप राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।