मुंगेली/लोरमी में 1,58,000 की नकबजनी करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क. 232/24 धारा 457.380.34 भादवि पंजीबद्ध आरोपियो के कब्जे से 02 जोडी चांदी का पैरी 01 जोडी चांदी का पटा 03 जोडी चांदी का बिछिया एवं नकदी रकम 71 हजार रूपय कुल जुमला 01 लाख 21 हजार रूपये बरामद किया गया। प्रार्थी रविलाल श्रीवास पिता स्व. माखनलाल श्रीवास उम्र 70 माल माकिन नया बस स्टैण्ड लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. थाना उप० आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि अपनी पत्नी बच्चों के साथ एक ही कमरे में रहते हैं घर में कुल 03 कमरा हैं दो कमरा में दरवाजा लगा है और एक कमरा में दरवाजा नहीं लगा या उसी कमरा में अपना सामान जेवर एवं नकदी रकम एक टीन की पेटी में रखा था जो दिनांक 14.06.2024 को रात्रि करीब 12. 00 बजे हम सभी लोग खाना खाकर सो गये थे जो प्रातः 04 बजे सो कर उठा तो देखा की मेरा कमरा का सामान बिखरा बड़ा हुआ था लाईट जलाकर देखा तो मेरा टीन का पेटी का कुंदा उखडा हुआ था पेटी खोलकर देखा तो पेटी के अंदर पन्नी में रखे दो जोडी चांदी का पैरी लगभग 50 तोला एक जोडी पटा वजनी 10 तोला 03 जोडी बिछिया वजनी 02 तोला कुल किमती 50,000/ एवं नकदी रकम 108000/ को कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि दौरान घर के पिछे का दिवाल फांदकर कमरा अंदर प्रवेश कर कुंदा उखाडकर चांदी के जेवर एवं नकदी जुमला 1,58,000 रूपये चोरी कर ले गया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क 232/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जो उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, गिरिजा शंकर जायसवाल (भापुसे) के आदेशानुसार प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही करने एवं चोरी के प्रकरण में आरोपी का तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही के निर्देशन में थाना लोरमी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर व घटना स्थल के आसपास व पुरे शहर के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धों के प्राप्त हुलिया व मुखबीरो से सुचना प्राप्त किया गया जो लोरमी निवासी आनंद करिहार उर्फ सुड्डु अपने साथियों के साथ चोरी की पैसों को खर्च करते घुम रहा है, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दोस्त आकाश कुंभकार एवं दशरथ वर्मा के साथ 14.06.2024 के रात्रि में रविलाल श्रीवास के घर से चोरी करना बताया, जो आकाश कुंभकार एवं दशरथ वर्मा से भी पृथक पृथक पुछताछ किया गया जो चांदी एवं नकदी चोरी करना स्वीकार किये, और तीनों मिलकर उक्त चांदी एवं रकम को बंटवारा कर कुछ रूपय को खर्च करना स्वीकार किये, जो आरोपियों के कब्जे से 02 जोडी चांदी का पैरी 01 जोडी चांदी का पटा 03 जोडी चांदी का बिछिया एवं नकदी रकम 71 हजार रूपय कुल जुमला एक लाख इक्कीश हजार रूपय जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से एवं आरोपी आदतन प्रकृति का होने से आज दिनांक 17.06.2024 को आरोपी 1. आनंद करिहार उर्फ सुड्डु पिता शिवा करिहार उम्र 21 साल 2. आकाश कुम्भकार उर्फ अक्कु पिता मनहरण कुम्भकार उम्र 19 साल 3. दशरथ वर्मा उर्फ रामशंकर पिता प्यारे लाल उम्र 20 साल सभी साकिनान लोरमी थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया, उक्त कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ की भूमिका अहम रही।
Related Articles
Mungeli News : जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें – मुख्य अभियंता संजय सिंह
November 21, 2024
प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन : के द्वारा किया गया कैंसर जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
November 18, 2024
जनजातीय गौरव दिवस : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर खुड़िया में हुआ भव्य आयोजन , डिप्टी CM साव बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
November 15, 2024
CG Crime : पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का कोशिश करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार , पुरानी रंजिश के चलते दोनों आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
November 15, 2024
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 : विधिविधान से पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य पर शुरू की गई धान खरीदी , कोचियों-बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश
November 14, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
- कोरबा – स्कूली छात्रा से दुष्कर्म की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तारNovember 16, 2024