Chhattisgarh

दीवार में ईंटों के अंदर छिपा कर रखा था हजारों नग नशीली टेबलेट,पुलिस ने किया जप्त

07 दिवस में कोरबा पुलिस की अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

11 आरोपियों से नशीले इंजेक्शन, हजारों टेबलेट सीरप, 09 आरोपियों से 30 किलो गांजा, 1443 लीटर महुआ शराब 235 पाव देशी शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब, 1665 लीटर डीजल,14 मामलों में कुल 57.5 टन कबाड़, 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल किया गया जप्त,कबाड़ की 09 दुकाने भी सील…

देखें वीडियो…..

कोरबा – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में विगत 07 दिनों (एक सप्ताह) से विशेष अभियान चलाकर सभी अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसमें सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, कबाड़ एवं डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना, चौकी एवं सायबर सेल टीम के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।

कोरबा पुलिस के द्वारा 840 नग नशीले इंजेक्शन 4236 नग टेबलेट एवं 06 नग सीरप को 11 आरोपियों से जप्त किया गया एवं आरोपियों के बताए अनुसार अन्य जगहों पर पुलिस की दबिश जारी है।

कोरबा पुलिस के द्वारा 09 आरोपियों के कब्जे से 30 किलो गांजा जप्त किया गया जिसमें एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है। साथ ही 16 नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। चैतमा चौकी क्षेत्र में स्थित आनंद मेडिकल स्टोर में नशीले पदार्थ बिकी करने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेटर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।

पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए कुल 1443 लीटर महुआ शराब 235 पाव देशी शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया जाकर कुल 81 प्रकरणों में आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 व्यक्तियों के विरूद्ध 185 मो.व्ही. एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध कबाड़ वाले स्थान पर दबिश देकर 14 प्रकरणों में कुल 57.5 टन कबाड़, 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल भी जप्त किया गया है। साथी ही 09 कबाड़ की दुकानों को सील किया गया।

पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से चोरी का डीजल निकालने वाले के खिलाफ कार्यवाही किया गया 1665 लीटर डीजल जप्त किया गया।

इसी तरह अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण में माइनिंग विभाग से मिलकर पुलिस के द्वारा रेत भरी 190 ट्रेक्टर को जप्त किया जाकर धारा 102 जाफौ. की कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *