
CRIME : न्यायधानी में फिर गैंगवार, पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट, एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, देखिए VIDEO
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. न्यायधानी में गैंगवार की वारदात हुई है. पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड की घटना है.
#Bilaspur: न्यायधानी में गुंडों का बोलबाला, फिर गैंगवार, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा… @CG_Police @PoliceBilaspur @tamradhwajsahu0 #crime #bilaspur #cgnews pic.twitter.com/5TPXc25Aqe
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) May 7, 2023
घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. मैडी ग्रुप और अकबर खान ग्रुप के बीच जमकर धारदार हथियार चला है. एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर गैंगवार की घटना अंजाम को दिया जा रहा है.
वारदात में अकबर ग्रुप का एक युवक भास्कर वर्मा गंभीर रूप से घायल है. वहीं मैडी ग्रुप के दो लोगघायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना में शामिल आरोपियों की सीसीटीवी के जरिए पहचान कर तलाश जारी है.