Creta की बैंड बजाने और मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिट बैठने भारतीय बाजार में आ गई Maruti की Brezza बेहद कम कीमत में धांसू फीचर्स वाली SUV
Creta की बैंड बजाने और मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिट बैठने भारतीय बाजार में आ गई Maruti की Brezza बेहद कम कीमत में धांसू फीचर्स वाली SUV भारत देश में लोगों को लग्जरी कारों का बड़ा ही शौक बढ़ाता ही जा रही है। अब लोग SUV कारों को अधिक पसंद करते आ रहे है। अब बहुत सी ऐसी कंपनियां जो लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए इन लग्जरी कारों में एडवांस फीचर्स देने के मुताबित बहुत से आकर्षक लुक देती आ रहा है।मारुति सुजुकी की बात करें तो आपको उसमे SUV सेगमेंट में मारुति ब्रेजा देखने को मिलेगी।
Attractive plan of Maruti Brezza SUV car
Maruti Brezza कॉम्पैक्ट SUV को लेना चाहते हो तो आपको अब ये कम बजट भी मिल जाएगी। जिसके बेस मॉडल को फाइनेंस प्लान के और भी ले सकते है।
Maruti Brezza SUV car engine and mileage
SUV मारुति ब्रेजा में आपको 1662 cc का इंजन भी दिया जायेगा। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 101.65 bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी। जिसके जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अब ये SUV कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिए जायेगे। अब ये SUV कार 17.38 km प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज भी देगी।
Creta की बैंड बजाने और मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिट बैठने भारतीय बाजार में आ गई Maruti की Brezza बेहद कम कीमत में धांसू फीचर्स वाली SUV
Maruti Brezza SUV Price
Maruti Brezza की SUV कार में बहुत से आकर्षक लुक भी दिखाई देंगे। जिसमे बहुत ही पॉवरफुल इंजन भी दिया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अधिक माइलेज के साथ ही अब बहुत से फाडू फीचर्स भी मिलेंगे। ये लग्जरी कार की रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी ने अब उसके बेस मॉडल को 8.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम रेंज पर लाया है।ये एसयूवी की ऑन रोड रेंज 9,32,528 रुपये तक है।
Maruti Brezza SUV Down Payment
जिसके लिए आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट भी होगी। जिसके बाद बैंक ये लोन 5 साल यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए दे देगी। जिसमें आपको हर महीनें 17,607 रुपये की ईएमआई देनी होगी।