Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे Tata Blackbird SUV Coming कुछ समय पहले तक आप टाटा ब्लैकबर्ड का नाम सुन रहे होंगे लेकिन अब इस नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा नई एसयूवी लाने वाली है, जिसका नाम ‘ब्लैकबर्ड’ (हिंदी में काली चिड़िया) हो सकता है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा सहित सी-सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देगी.
लेकिन, आपको बता दें कि फिलहाल टाटा का इसे लाने का कोई प्लान नहीं है. टाटा ने ‘ब्लैकबर्ड’ प्रोजेक्ट को रोक दिया है क्योंकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को लाने के लिए उसने चीनी वाहन निर्माता कंपनी चेरी (Chery) के साथ साझेदारी करने की योजना बनाई थी लेकिन भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव के कारण टाटा ने प्लान ड्रॉप कर दिया. इसके साथ ही, ब्लैकबर्ड एसयूवी के लॉन्च किए जाने की बातें भी खत्म हो गईं.
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे
यह भी पढ़े: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है नई JAVA 42, लुक और फीचर्स के आगे Bullet भी पानी भर्ती नज़र आ रही है
टाटा मोटर्स का प्लान-बी तैयार! Tata Motors’ Plan-B is ready!
हालांकि, सी-सेगमेंट के लिए टाटा एक नई एसयूवी लाने वाली है क्योंकि वह समझ रही है कि इस सेगमेंट में बहुत पोटेंशियल है. टाटा ने प्लान-बी तैयार कर रखा है, वह नेक्सन वाले X1 प्लेटफॉर्म को मॉडिफाई करके उसपर बेस्ड नई कूपे स्टाइल एसयूवी तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने X1 प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया है. यह एसयूवी Curvv है. इसे इसी साल ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था. Curvv का जो कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था, प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक वैसा ही होगा.
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे
यह भी पढ़े: Honda SP125 Sports Edition 2023 हो गयी लांच, लुक और फीचर्स ऐसे की Raider और Pulsar भी फ़ैल
EV और ICE, दोनों वर्जन में लॉन्च होगी Curvv Curvv will be launched in both EV and ICE versions
पहले कंपनी Curvv का ईवी वर्जन लाने की योजना बना रही थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसका ICE वर्जन भी लाया जाएगा. टाटा कर्व को कूपे SUV डिज़ाइन मिलेगा. इसमें टेपरिंग रूफलाइन मिलेगी, जिस कारण रियर सीट पर हेडरूम थोड़ा कम रह सकता है. लेकिन यह फीचर लोडेड कार होगी, इसमें वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे.
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे
टाटा कर्व के इंजन ऑप्शन Tata Curve engine options
Creta और Seltos की बोलती बंद करने आ रही है Tata Blackbird SUV, अब Fortuner और Scorpio को भूल जाओगे इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140bhp) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. एसयूवी में डीजल ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.