CG BREAKING: माओवादियों का कायराना हमला, IED ब्लास्ट में ग्रामीण गंभीर घायल

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुजारीकांकेर के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में हुए विस्फोट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना आज शाम लगभग 4:30 से 5:00 बजे के बीच की है जब कलमू गंगा (उम्र 50 वर्ष), निवासी स्कूलपारा, पुजारीकांकेर, जंगल की ओर मवेशी चराने गया हुआ था। उसी दौरान पुजारीकांकेर के जंगल-पहाड़ क्षेत्र में छिपाकर रखे गए माओवादियों के प्रेशर IED पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अंतिम यात्रा में झूम उठा दोस्त, नाचते देख भावुक हुए लोग — वजह जानकर भर आएंगे आपकी आंखें
विस्फोट में कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और सीआरपीएफ की टीम को जब जानकारी मिली, तो CRPF कैंप पुजारीकांकेर से जवान मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। माओवादियों द्वारा लगाए गए ऐसे विस्फोटक आम नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। ग्रामीण, जो रोजमर्रा के जीवन में मवेशी चराने, लकड़ी लाने या खेती के लिए जंगलों की ओर जाते हैं, इन खतरों से हमेशा जोखिम में रहते हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बावजूद माओवादी जंगलों के दुर्गम इलाकों में इस प्रकार की घातक सामग्री प्लांट कर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
Chhattisgarh News: तीन मासूम दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट स्थल के आसपास और भी विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन और पुलिस ने इस हादसे को दुर्भाग्यजनक बताते हुए आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैंप को देने की सलाह दी गई है। बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबलों ने कहा है कि माओवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। साथ ही घायल ग्रामीण के समुचित इलाज और पुनर्वास के लिए प्रशासन प्रयासरत है। यह घटना एक बार फिर माओवादियों की मानवता विरोधी मानसिकता को उजागर करती है, जहां आम निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की जाती है। सरकार और सुरक्षाबल इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।