
Madhya Pradesh : उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 229/2025 के तहत धारा 64(2), 65(2), 5(m), (n) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश और स्तब्धता पैदा कर दी है, क्योंकि आरोपी पीड़िता का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर में थी। इसी दौरान आरोपी ने खेलने के बहाने उसे अपने साथ दूसरे घर में ले गया। मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस घिनौने कृत्य के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
CG Board Results : प्रदेश में 1055 बच्चें ऐसे जिन्हें मिले 100/100
बताया गया है कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रहे हैं। यह तथ्य कि आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है, इस मामले को और भी गंभीर बनाता है। ऐसे में पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का दबाव है। पाली थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है। वह भी नाबालिग है। आरोपी की तलाश की जा रही है, मौके से वह फरार हो गया था।