कोरबा में बड़ा हादसा: 11 केवी करंट की चपेट में आया दंपती, कलीम रिजवी की मौत, पत्नी फिरदोस गंभीर

कोरबा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर पति-पत्नी 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 45 वर्षीय डॉक्टर कलीम रिजवी की मौत हो गई, जबकि उनकी 39 वर्षीय पत्नी फिरदोस रिजवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों दादर नाला के पास स्थित अपने घर पर क्लीनिक चलाते थे। घटना के वक्त वे छत पर साफ-सफाई के दौरान लोहे की रॉड उठा रहे थे, जो 11 केवी तार की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है, क्योंकि गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना पहले ही दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
CG News: सीपेज से फैले करंट की चपेट में आए थाना प्रभारी, सरगुजा के सीतापुर में दर्दनाक हादसा
बताया जा रहा है कि डॉक्टर कलीम रिजवी का दादर नाला के पास घर है जहां रविवार की सुबह पति पत्नी घर के साफ-सफाई में लगे हुए थे जहां छत के ऊपर भी साफ सफाई करने के लिए दोनों गए हुए थे जहां कुछ सामानों को हटाकर किनारे रखा उसके बाद एक लोहे के पाइप था उसे उठाकर डॉक्टर साहब किनारे कर रहे थे इस दौरान छत के ऊपर से 11 केवी तार की चपेट में आ गया चिपक गए उसे देख उसकी पत्नी भी बचाने के लिए गई जहां वह भी करंट की चपेट में आ गई। पति पत्नी दोनों जमीन पर गिर गए उसके बाद घर के अन्य सदस्य आवाज सुनकर ऊपर आए जा दोनों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने जांच के दौरान कलीम रिजवी मृत घोषित कर दिया जहां उसकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक एमडी डॉक्टर थे और घर पर ही क्लीनिक चलाते थे। बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। उसके एक बेटी और एक बेटा है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन और उनके शुभचिंतक जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है वही आगे की कार्यवाही जारी है।