CG NEWS: अंतरराष्ट्रीय वनडे की काउंटडाउन शुरू… स्टेडियम में जोरदार तैयारियाँ, सुरक्षा प्लान पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर : नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार होने वाले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है. फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए उत्साहित हैं. मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई.
मनहरण भारद्वाज बने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी में अजा. प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष
रायपुर रेंज आई अमरेश मिश्रा और डीआईजी गिरिजाशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें एसएसपी रायपुर समेत डीएसपी और एएसपी लेवल के अधिकारी शामिल हुए हैं.
Raipur: CM Vishnudev Sai ने DGP-IG कॉन्फ्रेंस के निर्णयों को बताया देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम हैंडओवर किए जाने के बाद यह पहला मौका जब अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. बीसीसीआई के नियमों के तहत सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी. यातायात समेत 2 हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. होटल, स्टेडियम समेत पूरे रूट पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.





