Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bilaspur News : निगम ने 50 दुकानों को गिराया, अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

Bilaspur News :  बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई 50 दुकानों को निगम ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है। इस कार्रवाई का कब्जाधारियों ने विरोध किया। जिसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी। दरअसल, शहर के आउटर में सीपत रोड स्थित मोपका चौक और उसके तीनों दिशाओं की सड़क पर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था। इसके चलते यहां ट्रैफिक जाम, पार्किंग की समस्या होती थी। साथ ही हादसे की आशंका भी बनी रहती थी।

मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के तत्वधान में 20 अप्रैल को रक्तदान शिविर एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन बांकीमोंगरा में

नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को खुद से कब्जा हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया था। लेकिन, नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यहां अतिक्रमण हटाने के बाद चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही गार्डन का भी निर्माण किया जाएगा।

CG Crime News : कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर की थी बुजुर्ग मां की हत्या, 24 घंटे में सनकी बेटा हुआ गिरफ्तार…

यहां बाजार चौक के पास शासकीय जमीन पर करीब 50 अवैध कब्जे थे, जिसमें 15 ने पक्का निर्माण कर लिया गया था। जिस पर निगम ने सभी अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। अब कब्जा हटने से यहां की सड़क चौड़ी हो गई है।

Related Articles