Chhattisgarhछत्तीसगढ
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हिंसा, 16 लोगों से मारपीट; गांव से निकाले गए पीड़ित
नारायणपुर के अबूझमाड़ में धर्मांतरण विवाद ने लिया उग्र रूप, ईकनार गांव में दो परिवारों से मारपीट के बाद गांव से निकाला गया

मामले में आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने मतांतरित दो परिवारों के 16 सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए सभी को गांव छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। हिंसा के बाद परिवार के सदस्य गांव से भागने को मजबूर हो गए।
दूसरी ओर पीड़ितों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके घरों में जमकर तोड़फोड़ की। घर में रखा राशन, कपड़े और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है। मारपीट में घायल परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर ओरछा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।







