विधानसभा क्षेत्र सक्ती में डा. चरणदास महंत के प्रयासों से करोड़ों के निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्ती विधायक व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महन्त के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने बताया कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य हेतु जिला खनिज न्यास मद से डॉ महंत के प्रयासों से विकास कार्यों के लिए करोड़ों की स्वीकृति मिली है। जिला कॉग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने बताया कि विभिन्न ग्रामो में लागत राशि 1करोड़ 29 लाख की विकास कार्य कराए जाएंगे ।
जिसमें ग्राम नंदेली में नाली निर्माण 5 लाख, जाजंग में सीसी रोड निर्माण 5 लाख, देवरी में मंगल भवन निर्माण 5 लाख, नवापारा खुर्द में मंगल भवन निर्माण ₹5लाख , अमलडीहा रतन पाली में मुक्तिधाम से प्रतीक्षालय 490हजार, मोहगांव मगरा में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख, रेडा में मुक्ति धाम सह प्रतीक्षालय निर्माण चार लाख 90हजार रुपया, धनपुर में मंगल भवन निर्माण ₹5 लाख, भदरी पाली में मंगल भवन निर्माण ₹500000 , कुरदा में सीसी रोड ₹5 लाख, टेमर में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख, नंदौर कला में सीसी रोड निर्माण ₹5लाख, असोन्दा में पचरी निर्माण 4:30 लाख रुपया, पतेरा पाली खुर्द में मुक्तिधाम सा प्रतीक्षालय निर्माण 490000 , चमरा बरपाली शक्ति में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख में सीसी रोड , निर्माण ₹5लाख सकरेली खुर्द में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण , चार लाख 90हजार रुपया बेला चुआ में जगदल्ली सीसी रोड ₹5लाख, सपनई पाली में मंगल भवन निर्माण ₹5लाख, बोरदा में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख, कंदानारा नारा में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख, बासीन खैरा में सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख , लिमतरा में सीसी रोड निर्माण ₹5लाख, कैरीबंधा में मंगल भवन निर्माण ₹5लाख, अचानकपुर में सीसी रोड निर्माण ₹5लाख , खूंटादहरा में मंगल भवन निर्माण ₹5 लाख की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित की गई है एवं स्वीकृति प्रदान की गई।