CG News: जर्जर सड़क पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, गड्ढों की पूजा कर राहगीरों की सलामती के लिए की दुआ

तखतपुर: क्षेत्र में बदहाल सड़क, बिजली और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. उन्होंने सड़क पर हुए गड्ढों की पूजा अर्चना कर राहगीरों की सलामती की प्रार्थना करते हुए जल्द गड्ढों के भर जाने की कामना की.
लूज फास्टैग पर बड़ी कार्रवाई: ‘टैग-इन-हैंड’ वालों को NHAI कर रहा ब्लैकलिस्ट
तखतपुर बरेला को जोड़ने वाले मनियारी पुल के पास कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला. आशीष सिंह ने कहा कि तखतपुर की जनता के साथ धोखा हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के जनप्रतिनिधि का डर इतना है कि कोई भी इस अन्याय के विरोध में नहीं बोल पा रहे हैं. यदि कोई किसी वॉट्सएप ग्रुप में कुछ लिख दे तो उसके पास धमकी भरे फोन आ जाते हैं. इस प्रदर्शन को लेकर भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी भरा फोन आया था, लेकिन कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं.
आशीष सिंह ने बताया कि तखतपुर में मनियारी पुल से बेलसरी तक सड़क की हालत बहुत खराब है. स्कूली बच्चे अपने जूते मोजे हाथ में रखकर स्कूल जा रहे हैं. दो महीने पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मनियारी पुल की जर्जर हालत पर संज्ञान लेकर मरम्मत के आदेश दिए थे, लेकिन उस काम में भी केवल लीपापोती की गई थी. तखतपुर की स्थिति यह है कि आप यहां के जनप्रतिनिधि से मिल नहीं सकते और न ही किसी बात का विरोध कर सकते हैं. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनियारी पुल से गांधी पुतला तक शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला.