Chhattisgarhछत्तीसगढ

बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: सचिन पायलट के नेतृत्व में हो रही ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सभा

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होगा। बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा का आयोजन किया गया है, जहां कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह अभियान राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहा है।

CG में झंडा विवाद : प्रधान आरक्षक-आरक्षक लाइन अटैच, दो लोगों पर FIR

कुछ देर में सचिन पायलट आमसभा में शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत अन्य नेता मंच पर मौजूद हैं। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल समेत सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सभा में पहुंचे हैं।

CG Police Constable Exam 2025: व्यापमं ने जारी किए प्रवेश पत्र, वेबसाइट से करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, प्रदेशभर में जनता को जागरूक करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। वोट चोरी हो रही है, लोकतंत्र के साथ हेराफेरी हो रही है। सचिन पायलट ने कहा, राहुल गांधी के साथ विपक्ष खड़ा है, सब मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। 15 तारीख से प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान होगा। सभी नेता मिलकर जन-जागरण अभियान को अंजाम देंगे। वोट चोरी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान पायलट ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।