Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

जगदलपुर : बस्तर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस को अपने बयान में सुमित्रा बघेल ने बताया कि उनकी मां की देहांत होने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थी। मंगलवार की सुबह धारदार चाकू से अपने हाथों की नसों को काटने के साथ गले पर भी खुद से वार किया, जिससे उन्हें काफी चोट पहुंची।

कैट का बड़ा फैसला: ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डीजी-सीईओ की नियुक्ति रद्द, डीआरडीओ को झटका

लहूलुहान की हालत में उन्हें विधायक के सरकारी बंगले में मौजूद कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस मामले में अब तक विधायक लखेश्वर बघेल का कोई बयान सामने नहीं आया है। जगदलपुर सीएसपी सुमीत कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में और सुमित्रा बघेल के बयान से आत्महत्या करने की कोशिश की बात सामने आई है, जिसकी वजह मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।

CG News: 200 से अधिक लोगों ने खाया रेबीज संक्रमित बकरे का मांस, स्वास्थ्य खतरे की चेतावनी, गांव में अफरा-तफरी…

फिलहाल पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। गले में चाकू लगने की वजह से उन्हें काफी गंभीर चोट आई है। महारानी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।