AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने उठाया गो-तस्करी का मामला, भाजपा गंभीर नहीं, विपक्ष ने की नारेबाजी
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बुधवार को गो-तस्करी मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सदन में गो-तस्करी मामला का मामला उठाया। उन्होंने कहा, भाजपा के शासन में गो तस्करी का मामला सामने आया है। 100 से ज्यादा गायों को भरकर ले जाया जा रहा था। इसमें कई गायों की मौत हो गई।
यह गंभीर मामला है, लेकिन गो तस्करी पर भाजपा गंभीर नहीं है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, भाजपा का असली चेहरा उजागर हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और गौ हत्या बंद करो के नारे लगाए।