Chhattisgarh

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारी, घटना से इलाके में मचा हड़कंप

बिलासपुर: जिले में सोमवार को बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मामला राजकिशोर नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संस्कार सिंह (20) है।

कोल लेवी घोटाला : ED ने छत्तीसगढ़ सरकार को लिखा पत्र, 10 वरिष्ठ IAS-IPS अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश

युवक ने घर के कमरे में आत्महत्या की है। सुसाइड करने वाला युवक पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता अजय का भतीजा है।डिप्रेशन के कारण सुसाइड की आशंका है। वहीं गोली मारकर सुसाइड करने की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।