CG BREAKING: कांग्रेस नेता का बेटा हेरोइन के साथ पकड़ा गया, फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का भाई भी शामिल

भिलाई : दुर्ग पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड इलाके में पुलिस ने दबिश देकर तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक फरार गैंगस्टर दीपक नेपाली का सगा भाई और एक स्थानीय कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 10.55 ग्राम हेरोइन, 2 मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 लाख 51 हजार 200 रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड इलाके में कुछ युवक हेरोइन बेचने की फिराक में हैं और खरीदार की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी की योजना बनाई और बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को आता देख तीनों युवक भागने लगे, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए जामुल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक कनेक्शन
पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, उनमें एक आरोपी लुकेश कुमार सिंह है, जो फरार चल रहे दुर्दांत गैंगस्टर दीपक नेपाली का सगा भाई बताया जा रहा है। दूसरा आरोपी वैभव सोनी, हाउसिंग बोर्ड के कालीबाड़ी चौक क्षेत्र का निवासी है। वहीं तीसरा आरोपी दीपक नायक है, जो 32 एकड़ अटल आवास में रहता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीसरा आरोपी शिवम सोनी, कांग्रेस नेता हरिओम सोनी का बेटा है। इससे पहले भी शिवम को जामुल पुलिस ने नशीले पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद वह दोबारा नशे की तस्करी में लिप्त पाया गया।
जब्त सामग्री और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 10.55 ग्राम हेरोइन के अलावा एक चार पहिया वाहन और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 लाख 51 हजार 200 रुपए आंकी गई है। फिलहाल तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
CG सरकारी नौकरी: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पुलिस की सतर्कता और शहर में नशे के खिलाफ सख्ती
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लगातार कार्रवाई की जा रही है और ड्रग्स बेचने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका किसी रसूखदार परिवार से संबंध ही क्यों न हो।