Chhattisgarh : कांग्रेस नेता चुनाव हराने पर निकाल रहा खुन्नस, पार्षद सहित वार्ड की जनता दहशत में

राजनांदगांव : शहर के चिखली-शांतिनगर भाजपा पार्षद सुनील साहू पर बीती रात को चाकू से हमला करने का असफल प्रयास किया गया। मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है।
पार्षद पर हमले से गुस्साए पार्टी के साथी पार्षदों ने मोहल्लेवासियों के साथ शनिवार को चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसमें पूर्व में आरोपियों के खिलाफ की गई शिकायत पर सख्तीपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के लिए चिखली पुलिस चौकी प्रभारी और स्टॉफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया गया।
CG NAXAL ENCOUNTER : सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़
Chhattisgarh : कांग्रेस नेता चुनाव हराने पर निकाल रहा खुन्नस, पार्षद सहित वार्ड की जनता दहशत में
दरअसल, कांग्रेस के हारे प्रत्याशी देवेश वैष्णव पर साथियों के साथ वार्ड का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुनील साहू हाल ही में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए हैं। उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर कांग्रेस से देवेश वैष्णव ने मुकाबला किया था। वह लॉटरी पद्धति से आए नतीजे में हार गए, तब से वह मोहल्ले में खुन्नस पालकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं।