AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG News : कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव चुनाव हारे, समर्थक ने मुड़ाया सिर

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा चुनाव के में कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव की हार पर तखतपुर नगर पालिका के युवक ने सिर मुड़ा लिया। उसने जीत पर शर्त लगाया था।




नगर पालिका तखतपुर के वार्ड क्रमांक तीन के पूर्व पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र निर्मलकर कांग्रसे के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव की जीत के प्रति आश्वस्त थे उन्होंने हार पर सिर के बाल और मुछ मुड़ा लेने की बात कही थी। चार जून को परिणाम भाजपा के तोखन साहू के पक्ष् में आई।
इस प्रकार से कांग्रेस के देवेंद्र यादव की हार की सूचना शैलेंद्र िनर्मलकर के पास पहुंची उन्होंने अपने वादे के मुुताबिक शुक्रवार को सिर के बाल और मुछ मुड़ लिया। नगर में शैलेंद्र निर्मलकर के इस शर्त की चर्चा जमकर है।
CG News : कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव चुनाव हारे, समर्थक ने मुड़ाया सिर
मतगणना के दो दिन से पहले से ही इंटरनेट मीडिया में मुंडन और मूछ मुड़ा लेने की चर्चा चल खूब होती रही शुक्रवार को उनके सिर के बाल मुड़ा लेने और मूछ कटा लेने पर मुबहस पर विराम लग गया। इस दौरान शैलेंद्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बिलासपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई और अपने वादे के मुताबिक मुंडन और मूंछ मुडा लिया है। वहीं शैलेंद्र ने कहा अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को अयोध्या के मतदाताओं ने सबक सिखाया है। वे अपने कहे वादे पर पक्का थे इसिलिए परिणाम आते ही वादा पूरा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *