इजरायल सेना और हमास के बीच संघर्ष जारी, गाज़ा में मरने वालों की संख्या हुई 950, इजराइल के हालात भी हैं खराब

इजरायल और फलस्तीनी गुट हमास के बीच लगातार चौथे दिन भी भीषण युद्ध जारी है. दोनों तरफ से हवाई हमले जारी हैं. इजराइल के हमले से अब तक गज़ा पट्टी में 950 लोगों की मौत हुई है. फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद इस बात की पुष्टि की है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने चेतावनी दी है कि ये लड़ाई और तेज़ होगी. साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने इजरायल में घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 हमास लड़ाकों के शवों की गिनती की है. इसराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि हमें बहुत भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इससे हम रुकेंगे नहीं और यह हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा. ये लड़ाई जारी रहेगी और गज़ा पट्टी से ऐसे दृश्य सामने आएंगे जिन्हें देख पाना बहुत मुश्किल होगा.