एशियन गेम की ओपनिंग सेरेमनी में कंप्यूटर जनरेटेड मशाल वाहक ने खींचा सबका ध्यान, लोगों ने बताया अद्भुत

चीन के हांगझू में शुरू हुए 19वें एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस उद्घाटन समारोह का सबसे बड़ा हाईलाइट कंप्यूटर जनेरेटेड टार्च बैरियर था, जो ओलंपिक स्पोर्ट सेंटर स्टेडियम में खेल की औपचारिक शुरुआत के लिए मशाल जलाकर कियानतांग नदी के किनारे दौड़ता नजर आ रहा था.

South China Morning Post (SCMP)  की रिपोर्ट के अनुसार, इस CGI कैरेक्टर को जिओ हुओमियाओ नाम दिया गया है. चीनी भाषा मंदारिन में इसका अर्थ छोटी लौ है. दिलचस्प यह है कि, इस कंप्यूटर-जनरेटेड सूट के अंदर चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगज़ौ का रहने वाला एक मीडिल स्कूल का छात्र था.

Guangzhou Daily के अनुसार, हुआंगपु जिले में गुआंगज़ौ युयान मीडिल स्कूल के छात्र गाओ यू को कार्यक्रम के आयोजकों ने पूरे देश में चलाए गए एक अभियान के बाद चुना था. अनुमान लगाया गया है कि, इस भूमिका के लिए 100 मिलियन से अधिक आवेदन आए थे.

सरकारी चीनी मीडिया के अनुसार, गाओ के चयन में लंबे कद और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की खास भूमिका थी. शूटिंग के दौरान गाओ ने काले रंग के CGI सूट पहन रखा था.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu YEGEN अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 9 लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो पर कमेंट्स करने वालों ने चीन की टेक्नोलॉजी की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा- चीन सब कुछ अलग अंदाज में करता है. एक अन्य यूजर ने कहा-वाह कमाल है, उन्होंने यह कैसे किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *