
एशियन गेम की ओपनिंग सेरेमनी में कंप्यूटर जनरेटेड मशाल वाहक ने खींचा सबका ध्यान, लोगों ने बताया अद्भुत
चीन के हांगझू में शुरू हुए 19वें एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस उद्घाटन समारोह का सबसे बड़ा हाईलाइट कंप्यूटर जनेरेटेड टार्च बैरियर था, जो ओलंपिक स्पोर्ट सेंटर स्टेडियम में खेल की औपचारिक शुरुआत के लिए मशाल जलाकर कियानतांग नदी के किनारे दौड़ता नजर आ रहा था.
South China Morning Post (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, इस CGI कैरेक्टर को जिओ हुओमियाओ नाम दिया गया है. चीनी भाषा मंदारिन में इसका अर्थ छोटी लौ है. दिलचस्प यह है कि, इस कंप्यूटर-जनरेटेड सूट के अंदर चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगज़ौ का रहने वाला एक मीडिल स्कूल का छात्र था.
The opening ceremony of the Asian Games was held in Hangzhou, China. pic.twitter.com/H1U180qD3Z
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 24, 2023
Guangzhou Daily के अनुसार, हुआंगपु जिले में गुआंगज़ौ युयान मीडिल स्कूल के छात्र गाओ यू को कार्यक्रम के आयोजकों ने पूरे देश में चलाए गए एक अभियान के बाद चुना था. अनुमान लगाया गया है कि, इस भूमिका के लिए 100 मिलियन से अधिक आवेदन आए थे.
सरकारी चीनी मीडिया के अनुसार, गाओ के चयन में लंबे कद और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की खास भूमिका थी. शूटिंग के दौरान गाओ ने काले रंग के CGI सूट पहन रखा था.
लाखों बार देखा गया वीडियो