i phone जैसे फ़ोन को टक्कर देने आ गया oneplus का सुपर फीचर्स वाला फ़ोन
i phone जैसे फ़ोन को टक्कर देने आ गया oneplus का सुपर फीचर्स वाला फ़ोन
OnePlus Nord CE 4 इस फ़ोन को ग्राहक द्वारा पसंद करने की वजह
i phone जैसे फ़ोन को टक्कर देने आ गया oneplus का सुपर फीचर्स वाला फ़ोन आजकल कोई भी व्यक्ति अगर मोबाईल फोन के बारे में अधिक रुछि रखता है तो उसे पहा होगा की OnePlus का फोन एक आकर्षक डिजाइन, उत्कृष्ट कैमरा क्वालिटी, और एक स्मूथ यूज़र इंटरफेस देता हैं, जो उनको विशेष रूप से टेक-सेवी और बजट-सचेत उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय बनाता है। इस प्रकार, जब बात आती है उत्कृष्टता और मूल्य के सही संतुलन की, तो कई लोग OnePlus को iPhone से ज्यादा पसंद करते हैं। क्योकि इसमें आने वाले प्रीमियम फीचर्स ग्रहको को अपनी और आकर्षित करते है।
इसे भी पढ़े :-Moto Edge 40 फ़ोन ने की किया दीवाना सभी पापा की परियो को अपने कैमरा क्वालिटी से
i phone जैसे फ़ोन को टक्कर देने आ गया oneplus का सुपर फीचर्स वाला फ़ोन
OnePlus Nord CE 4 फ़ोन बैटरी और कैमरा
5,500 mAh की बैटरी मिलती है जिससे आप बिना बैटरी की चिंता के आपको आसानी से एक दिन तक चलाएगी। इसके अलावा, यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो खत्म हो चुकी बैटरी को सिर्फ 39 मिनट में भर सकता है। आपको कैमरा में ओआईएस सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के अलावा एक सेकेंडरी लेंस भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा
इसे भी पढ़े :-i phone जैसा कैमरा samsung जैसा प्रोसेसर सिर्फ एक फ़ोन में, वो भी दोनों फोन से कम कीमत में जानिए कौन सा फोन है वो
OnePlus Nord CE 4 फ़ोन की कीमत
8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।