AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में दीक्षारंभ समारोह का हुआ आयोजन

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती: जिला अंतर्गत मालखरौदा विकासखंड के मालखरौदा पिहरीद स्थित शासकीय वेदराम महाविद्यालय में 5 अगस्त को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के मद्देनजर दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य‌ डॉ बी डी जांगड़े ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित सभी अतिथियों द्वारा भारत माता, बाबा गुरू घासीदास, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर तथा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का स्वर गायन तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर मंचस्थ अतिथियों में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी-देवा लहरे, जिला पंचायत सदस्य साक्षी बंजारे, सरपंच संघ अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, महामंत्री रंजीत अजगल्ले, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक जलतारे, तारकेश्वर गबेल, प्रताप चंद्रा, प्रमोद गबेल, फिरते राम साहू, रामकिशन घृतलहरे, सत्या चंद्रा, इकबाल खान, उदय मधुकर, लछन शतरंज, करन अजगल्ले, विकास भारती सहित गणमान्य नागरिक गणों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जहां एक ओर महाविद्यालय स्टाफ व महाविद्यालयीन छात्र -छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया वहीं महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं का तिलक लगाकर अभिनंदन भी किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा को शिक्षा के क्षेत्र में बी प्लस ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय स्टाफ सहित सभी छात्र -छात्राओं को बधाई दे इसे बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक रामकुमार ने इस मौके पर छात्र -छात्राओं को समय का महत्व बताते हुए कहा कि आप सभी पहली अवसर को ही अंतिम अवसर मान कर जी जान से मेहनत करें । यदि आप ऐसा करते हैं तो सफलता मिलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है। विधायक ने आगे कहा कि प्रायः ऐसा माना जाता है कि जब तक हम स्नातक नहीं हो जाते शिक्षित नहीं माने जाते हैं और आप सब तो भाग्यशाली हैं कि आपको स्नातक करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके पर विधायक रामकुमार ने महाविद्यालय मालखरौदा के शिक्षा, अनुशासन, खेलकूद सहित विविध क्षेत्रों में अग्रणी पांच छात्रों को भविष्य में हवाई यात्रा कराने की बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्राचार्य डॉ बी डी जांगड़े ने अध्यक्षीय भाषण करते हुए महाविद्यालय के प्रगति तथा उपलब्धियों को बताया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी-देवा लहरे ने अतीत के समय को याद करते हुए कहा कि पहले के दिनों में महाविद्यालय बहुत दूर-दूर हुआ करता था जिसके चलते हम चाहकर भी महाविद्यालय स्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते थे। किंतु आज ऐसा नहीं है।‌पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक जलतारे तथा रंजीत अजगल्ले ने इस मौके पर नवप्रवेशी महाविद्यालयीन छात्र -छात्राओं का अभिनंदन करते हुए वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा को बी प्लस ग्रेड हासिल करने के लिए बधाई दिया। सरपंच संघ अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने छात्र -छात्राओं को सीख देते हुए कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताया।‌ इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मास्टर ट्रेनर राम रतन खुंटे ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन इसके लाभ सहित सभी बिंदुओं पर विस्तार‌ पूर्वक जानकारी दी। आयोजन को सफल बनाने महाविद्यालयीन स्टाफ सहित सभी छात्र -छात्राओं का अहम् योगदान रहा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *