NATIONALभारत

Colonel Sofia Qureshi मामले में MP हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश

Colonel Sophia Qureshi Controversy: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रूप अपनाते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज की जाए।

Korba Crime News : ससुराल वाले गए खेत, इधर जेवरात लेकर भागी नई नवेली बहू…

बयान देने के बाद माफी मांगने लगे

मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय आर्म्ड फोर्सेज द्वारा किए गए हमले के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद बवाल मच गया। जब तक विजय शाह को यह असहसास हुआ कि ये तो बहुत गड़बड़ हो गई। इसके बाद वे माफी मांगने लगे।

उन्होंने कहा कि मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। सोफिया बहन मेरे लिए सगी बहन से भी ज्यादा अहम है। वह देश की रक्षा के लिए तैनाता है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। विजय शाह ने कहा कि विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

LIVE : नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन पर CRPF के डीजी और छत्तीसगढ़ DGP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

विचलित और दुखी मन से कही बात

विजय शाह ने कहा कि घटना के दिन से वे विचलित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी मिलिट्री बैकग्राउंड से है। हमारे परिवार में कई लोग शहीद हुए हैं और शहीद के दुख को हमने महसूस किया है। जिस दिन से यह घटना हुई है मैं बहुत दुखी हूं। मां, परिवार, बेटे और पत्नी के सामने उनका धर्म और जाति पूछकर, कपड़े उतार कर यदि उन्हें गोली मार दे तो ये घटना विचलित करनेवाली है। उस दिन से मैं न केवल दुखी हूं बल्कि विचलित भी हूं और विचलित और दुखी मन से मैंने कोई बात कही तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

Related Articles