NATIONALभारत

Train Accident: दो मालगाड़ियों की टक्कर, एक ही ट्रैक पर आने से हुआ हादसा

Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पम्भीपुर के पास एक मालगाड़ी और दूसरी खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में भारतीय रेलवे के दो अधिकारियों को मामलूी चोट आईं.  इस टक्कर के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है. इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी जारी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के डॉक्टर सुभाष दुबे ने कहा ति, “दो घायलों को लाया गया था. वे सुबह 7 बजे हमारे सीएससी में आए और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं थीं, इसलिए हमने प्राथमिक उपचार किया.” हादसे में घायल हुए दोनों अधिकारियों की पहचान 28 वर्षीय अनुज राज और 35 वर्षीय शंकर यादव के रूप में हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Train Accident: दो मालगाड़ियों की टक्कर, एक ही ट्रैक पर आने से हुआ हादसा

रेलवे अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

Back to top button